ईपीएफ खाता धारक घर बैठे पीएफ क्लेम करें
अब आप घर बैठे अपने EPF खाते का बैलेंस पता कर सकते हैं और यदि आप टेक सेवी (इंटरनेट के बारे में कम जानते हैं) नहीं है तो आप सिर्फ मिस्डकॉल या SMS के जरिए भी पीएफ की राशि की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए
आपको सिर्फ UAN के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और उसे लॉगिन करना होगा। यहां हम नए EPF धारकों के लिए आसान प्रक्रिया में बताने की कोशिश कर रहे हैं कि वो EPF खाते की जानकारी के लिए UAN रजिस्ट्रेशन कैसे करें और UAN KYC को कैसे अपडेट करें साथ ही EPF की राशि की जानकारी वह किन-किन माध्यमों से प्राप्त कर सकते हैं। इस विषय में हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।
EPFO मेंबर पोर्टल में UAN KYC कैसे अपडेट करें?
ईपीएफ खाता धारक UAN पोर्टल से घर बैठे ही अपने पीएफ खाते की रकम देख सकते हैं साथ ही पीएफ क्लेम करने के लिए UAN KYC अपडेट भी कर सकते हैं। UAN KYC अपडेट करने से आपको घर बैठे पीएफ क्लेम करने की सुविधा मिलती है। अगर आपने अब अपना UAN KYC अपडेट नहीं किया है तो यहां हम आपको उसे अपडेट करने में आपकी मदद करें।
लॉगिन करें
UAN KYC अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। अगर आपने अब तक UAN पोर्टल पर खाता सक्रिय नहीं किया है तो आप ये काम तुरंत कर लीजिए।
UAN KYC अपडेट करें
लॉगिन करने के बाद आपको UAN पोर्टल पर बायीं तरफ तमाम विकल्प दिखेंगे। जिसमें होम, व्यू, मैनेज, अकाउंट और ऑनलाइन सर्विस का विकल्प दिख रहा होगा। अब आपको मैनेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
विवरण भरें
KYC के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बैंक, पैन, आधार से जुड़ी तमाम सेवाओं का विवरण भरने का स्थान मिलेगा। अगर आपको बैंक का विवरण भरना है तो बैंक को पहले सलेक्ट करें फिर बैंक अकाउंट नंबर भरें फिर बैंक में दर्ज अपना नाम टाइप करें। इसके बाद बैंक का IFSC कोड टाइप करें। विवरण भरने के बाद सेव पर क्लि कर दें। यहां आपको हम ये बता दें कि जो विवरण आपने दिया है उसे संबंधित विभाग और आपके नियोक्ता (एम्प्लॉयर) द्वारा अप्रूव किया जाएगा।
इसी तरह आपक आधार और पैन कार्ड की डिटेल भी दर्ज कर सकते हैं। आधार की डिटेल दर्ज करने के बाद आपको कुछ दिन प्रतीक्षा करनी होगी। UIDAI द्वारा आपका आधार नंबर वैरिफाइड कर दिए जाने के बाद और एम्प्लॉयर की तरफ से आपका बैंक अकाउंट अप्रूव करने के बाद आप ऑनलाइ पीएफ क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UAN पोर्टल में लॉगिन कैसे करें
अगर आपको अपने ईपीएफ (EPF) का बैलेंस पता करना है तो आपको इसकी जानकारी UAN पोर्टल के जरिए मिलेगी। इसके लिए आपको यूएएन पोर्टल पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद ही आप अपने पीएफ की जानकारी घर बैठे पता कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आखिर ईपीएफ बैलेंस पता करने के लिए UAN पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन करें
सबसे पहले आपको https://unifiedportal-mem. epfindia.gov.in/ memberinterface/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा। लिंक खुल जाने के बाद आपको दायीं तरफ कुछ खाली बॉक्स दिख रहे होंगे जिसमें UAN और पासवर्ड दर्ज करने के लिए लिखा होगा। अगर आप पहली बार यूएएन पोर्टल पर आ रहे हैं तो आपको पीएफ बैलेंसे जानने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। https://unifiedportal-mem. epfindia.gov.in/ memberinterface/ लिंक खुल जाने पर दायीं तरफ नीचे एक्टिवेट UAN लिखा हुआ है जिस पर आपको क्लिक करना होगा (उपर चित्र में देखें)।
जरुरी विवरण भरें
इसके बाद आपको एक नई विंडो मिलेगी जिसमें आपको अपना यूएएन नंबर टाइप करना होगा। इसके अलावा आपको मेंबर आईडी, आधार आईडी या फिर पैन आई आदि नहीं टाइप करनी है। फिर आपको अपना नाम टाइप करना होगा, इसके बाद जन्मतिथि जिसे आप कैलेंडर के जरिए दर्ज कर सकते हैं फिर मोबाइल नंबर और इमेल आईडी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद कैप्चे वर्ड्स टाइप करना होगा। कैप्चे वर्ड्स वैसे ही लिखें जैसे कि बॉक्स में लिखे गए हों। फिर आपको ऑथराइजेशन कोड मिलेगा जो कि आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आएगा।
मोबाइल वेरिफिकेशन करें
आपके मोबाइल पर ऑथराइजेशन कोड आएगा वह ओटीपी होगा, ये ओटीपी पहले से ही निर्धारित बॉक्स में दर्ज होगा आपको सिर्फ ओटीपी की आईडी नीचे के बॉक्स में टाइप करनी होगी। जैसे ही आप सही आईडी टाइप करेंगे आपका यूएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके यूएन नंबर का पासवर्ड रहेगा।
ऐसे भरें विवरण
अब आपको फिर से एक बार यूएएन नंबर के होम पेज पर जाना होना जहां आपको दांयी तरफ दिख रहे बॉक्स में यूएएन नंबर के बॉक्स में 10 अंको का UAN नंबर दर्ज करना होगा। फिर आपको पासवर्ड टाइप करना होगा। पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए पहले ही भेज दिया गया था उसे ही टाइप करें। पासवर्ड जैसा है वैसा ही टाइप करें स्मॉल लेटर्स स्मॉल में और कैपिटल लेटर कैपिटल में। फिर कैप्शे वर्ड टाइप करके लॉगिन करें।
पासवर्ड बदलें
लॉगिन करने के बाद सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलें। क्योंकि दिया गया पासवर्ड बहुत ही जटिल रहता है जिसे याद रखना आसान नहीं है। ऐसे में लॉगिन करने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसके बांयी तरफ अकाउंट सेटिंग का विकल्प दिया गया होगा वहां जाकर आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं।
यूएन पासबुक देखें
पासवर्ड बदलने के बाद आपको दोबारा लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के बाद आप UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके अलावा व्यू में जाकर पासबुक देख सकते हैं। पासबुक देखने के लिए आपको https://passbook.epfindia.gov. in/MemberPassBook/Login.jsp पर क्लिक करना होगा। आपको बता दें कि आप रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद पासबुक नहीं देख सकते इसके लिए आपको 4 दिन का वक्त लगेगा। इसलिए आप कुछ दिन के बाद पासबुक चेक करें।
एप के माध्यम से UAN नंबर एक्टिवेट करें
पीएफ सदस्य, एम-ईपीएफ ऐप का इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन से करते हुए अपना यूएएन अकाउंट को सक्रिय करने के लिए समक्ष हैं। ईपीएफ सदस्य, इस ऐप के जरिए अपने खाते को भी एक्सेस कर सकते हैं और अन्य जानकारियों को भी प्राप्त कर सकते हैं।
कैसे डाउनलोड करें एप
इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से बिना खर्च किए हुए ही आसानी से कर सकते हैं। आप इसे मोबाइल या कम्प्यूटर पर आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें - https://play.google.com/store/ apps/details?id=com.phonegap. helloepfo
स्टेप-1
ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक वेलकम स्क्रीन खुलकर आ जाएगी। इसमें आपको तीन विकल्प दिखेंगे।
बैलेंस/पासबुक
यहां से आप पीएफ बैलेंस को देखने के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं। जिसके लिए आपको पंजीकृत मोबाइल फोन नम्बर और यूएएन संख्या दर्ज करनी होगी।
एक्टिवेट यूएएन
इस विकल्प का चयन अगर आप करते हैं तो आप अपने पीएफ यूनीवर्सल एकाउंट संख्या को एक्टिवेट कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलकर सामने आएगी जहां से आपको ऑफिस लिस्ट का चयन करना होगा और उसके बाद कुछ अहम जानकारियों को दर्ज करना है। बाद में आप इसे एक्टिव कर सकते हैं।
ऑनलाइन चेक करें EPF
आपके भविष्य निधि खाते यानि PF में कितनी रकम जमा है, इसकी जानकारी के लिए EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होना जरूरी है। EPFO ने 2014 में UAN शुरू किया था ताकि इसके जरिए आप अपने खाते की ऑनलाइन जानकारी ले सकें। इस नंबर के जरिए साइट पर रजिस्टर हों, खाते की पासबुक देखें और चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर लें। यह भी चेक कर सकते हैं कि आपकी ओर से कितना कंट्रीब्यूशन किया गया।
अपनी डिटेल अपडेट करें
इसके अलावा, आप यहीं से अपना UAN कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, केवाईसी (नो योर कस्टमर) डीटेल भी अपडेट कर सकते हैं। इस इंटरफेस का इस्तेमाल करने के लिए बेहद जरूरी है कि आपके पास UAN नंबर हो। अपना UAN अकाउंट एक्टिवेट करिए और पोर्टल पर लॉग इन करने के बाद EPF पासबुक डाउनलोड करिए या अन्य जरूरी अपडेशन कर लीजिए।
बिना UAN के भी चेक कर सकते हैं EPF बैलेंस
अगर आपके पास UAN नहीं है तो भी आप अपना EPF चेक कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपका EPF खाता संख्या क्या है। यह खाता संख्या आपको अपनी पे-स्लिप (सैलरी की रसीद) पर लिखी हुई मिल जाएगी। साइट पर जाकर अपना राज्य चुनें और फिर रीजनल ऑफिस चुनें। ये डीटेल वहां टाइप करने के बाद आपके पास EPF बैलेंस से संबंधित SMS आ जाएगा।
SMS सेवा
अगर आपको ऑनलाइन EPF बैलेंस पता करने में परेशानी हो रही है तो आप SMS के जरिए भी अपना EPF पता कर सकते हैं। EPFO SMS सेवा के जरिए भी आपको आपके भविष्य निधि खाते में मौजूद राशि के बाबत जानकारी देता है। 07738299899 नंबर पर SMS करिए। वैसे यह सुविधा केवल सुविधा केवल उन्हीं के लिए है जिन्होंने UAN एक्टिवेट करवाया हुआ है।
कैसे भेजे SMS
SMS भेजते समय मेसेज बॉक्स में लिखें EPFOHO UAN,इसके आगे जिस भाषा में जानकारी चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर लिखें, उदाहरण के लिए- EPFOHO UAN ENG लिखकर 07738299899 नंबर पर SMS भेजेंगे तो इंग्लिश में जानकारी आ जाएगी। दरअसल यह सेवा अन्य भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है। एसएमएस के जरिए कैसे पता करते हैं ईपीएफ बैलेंस, इसकी जानकारी आगे दी गई है।
ऐसे चेक करें अपना बैलेंस
अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्टीविटी नहीं है तो अपने रजिस्टर्ड नंबर से एक SMS भेज कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। सबसे पहले uanmembers.epfoservices.in में जाकर आपको अपना एक एकाउंट बनाना होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा। अगर आप अपना मोबाइल नंबर पहले ही रजिस्टर कर चुके हैं तो सीधे मोबाइल से एक मैसेज करना होगा। बस इस बात का ध्यान रखें जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर किया हो उसी नंबर से एसएमएस करें।
अब क्या करें
मोबाइल से एसएमएस करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें EPFOHO UAN ENG (दिया गया स्क्रीन शॉट देखें) मैसेज टाइन करने के बाद उसे 7738299899 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में आपके नंबर पर पीएफ बैलेंस से जुड़ी सारी जानारियां आ जाएगी।
मिस्ड कॉल सेवा
EPF जानने के का ये सबसे आसान तरीका है। ना SMS, ना इंटरनेट बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFO द्वारा दिए गए नंबर पर मिस्डकॉल करना होगा और आपको आपके EPF बैलेंसे की जानकारी EPFO ने बैलेंस की जानकारी के लिए 01122901406 नंबर जारी किया है जिसपर आपको सिर्फ मिस्डकॉल देना है इसके बाद आपके मोबाइल पर EPF बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।
M-सेवा ऐप
आज के दौर में हर व्यक्ति स्मार्ट फोन का प्रयोग कर रहा है। अगर आप भी स्मार्टफोन यूज करते हैं तो EPFO की मोबाइल ऐप M-सेवा का प्रयोग करें। इस सेवा का उपयोग करने के लिए M-सेवा एप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंस्टॉल होना चाहिए। एप पर क्लिक करके आपको अपनी डिटेल देनी होगी बाद में आपको बिना किसी झंझट के EPF बैलेंस की जानकारी मिलती रहेगी।
EPF यानी Employee provident fund जहां पर आपकी सैलरी से काटा गया फंड का पैसा जमा होता है, अब ये कैसे पता लगाया जाए कि हमारे फंड एकाउंट में अभी तक कितना पैसा जमा हुआ है। यानी सीधे शब्दों में कहें PF का बैलेंस कैसे चेक किया जाए।
![](https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif)
0 comments: