Wednesday, December 20, 2017

मेमोरी कार्ड से delete ( Data ) को Recover कैसे करे

मेमोरी कार्ड से delete ( Data )  को Recover कैसे करे


कभी-कभी हम लोग जाने अनजाने में हमारा कीमती चीजें पेन ड्राइव और मेमोरी कार्डसे डिलीट कर देते हैं,या कोई ऐसा वायरस जो फाइल डिलीट करता हो .वह वायरस हमारे पास आ जाता है.

या हम फोटोस,वीडियोस,ऑडियो और भी बहुत सारी चीजें रहती है जिसे हम डिलीट कर देते हैं.लेकिन हमे कभी कभी उससे डिलीट फाइल की आवश्यकता पड़ती है और हम कुछ नही कर पाते. अब हमें वह डिलीट किया हुआ सामान वापस चाहिए हो तो.

उसके लिए कई सॉफ्टवेयर है ,जो फ्री और पैड वर्जन में है.ऐसे दो सॉफ्टवेयर है जो बहुत ही अच्छी तरीके से delete file recover डिलीट हुआ सामग्री वापिस पाने के लिए मदद करते है. एक सॉफ्टवेयर का नाम Remo Recover को और दूसरे का EASEUS Data recover है. इन दोनों सोफ्टवेअर के आप्शन लगभग एक सामान है इसलिए remo recover पर प्रकाश डालते


पहले पेन ड्राइव को अपने पीसी (computer)में लगाएं और रेमो रिकवर को ऑन कीजिए . अब आपके पास 3 ऑप्शन आएंगे रिकवर फ़ाइल रिकवरी ड्राइव्स और रिकवर फोटोस वीडियोस इन ऑडियो यह तीनों सॉफ्टवेयर की विशेषताएं है. इन ऑप्शन को हमारे कार्य के हिसाब से सेलेक्ट करेंगे. मन लीजिये ;-जैसे हमने रिकवर फ़ाइल को सिलेक्ट किया.अब उसके अंदर दो ऑप्शन और आएंगे. रिकवर डिलीट डाटा जिसमें फ़ाइल् और स्टोरेज मीडिया रहेगाऔर एक रिकवर लॉस प्रोफाइल रहेगा.अब हम रिकवरी डिलीट डाटा को सिलेक्ट करेंगे उसके बाद अपनी पेन ड्राइव को सिलेक्ट करे. और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करे. और रिकवर की लोकेशन दिखा दे. अब कुछ देर रुकना होगा जब तक प्रोसेस होता है और कुछ समय बाद आपका डिलीट किया हुआ सारा डाटा रिकवर हो जाएगा इसी तरह मेमोरी कार्ड पेन ड्राइव यह दोनों में इसका उपयोग होता है. और आप delete file recover (डिलीट हुआ सामग्री वापिस) पा सकते है.






सारांश

1. pen drive, hard drive और memory card को कनेक्ट करे .

2. Remo Recover या EASEUS Data recover को चालू करे / open करे.

3. photos,videos& audio file वाले आप्शन को चुने.

4. delete file recover (डिलीट हुआ सामग्री वापिसी) के save होने की जगह बताये.

5. प्रोसेस् होने तक रूखे.

6. प्रोसेस् ख़तम होने के बाद save location में जाए.

7. आपकी delete file वापिस आ गयी




0 comments: